कुमारी सैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र; रखी ये मांगे

  1. Home
  2. HARYANA

कुमारी सैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र; रखी ये मांगे

haryana


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि नहरों के पुलों पर रेलिंग न होने के चलते हादसे हो रहे है और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही  है।


इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा फतेहाबाद जिला के गांव सरदारेवाला के समीप भाखड़ा नहर में गिरने से मारे गए 12 लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।
सांसद कुमारी सैलजा ने CM सैनी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के जिला फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के समीप एक गाड़ी के भाखड़ा नहर में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई, अगर सिंचाई विभाग ने लोगों की मांग पर पहले ही संज्ञान लिया होता तो यह हादसा होने से रोका जा सकता था।


कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा और फतेहाबाद जिला से होकर गुरजने वाली भाखड़ा नहर पर कई पुल है, यहां पर ना तो सुरक्षा दीवार है और है तो टूटी पडी है, रेलिंग नहीं है, यहां तक कि रिफलेक्टर तक नहीं लगाए गए है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा जिला के गांव ओढां क्षेत्र में पीरखेडा नहर के पुल पर भी रेलिंग टूटी हुई है। इसके साथ ही गांव लोहगढ़ के समीप से होकर गुजरने वाली सरहिंद के पुल पर भी रेलिंग नहीं है।


अगर देखा जाए तो इस प्रकार के सभी हादसे अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है। नहरों में जहां पर गहराई ज्यादा है वहां पर रेलिंग और संकेतक जरूर लगाए जाए। कुछ नहर पर नहाने के लिए लोगों ने लंबे समय से अपने हिसाब से स्पाट विकसित किए हुए है, जहां पर हादसे होते रहते है।
कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि संबंधित विभाग की एक टीम बनाकर सर्वे करवाया जाए कि नहरों पर कहां-कहां रैलिंग नहीं है, रिफलेक्टर नहीं है, सुरक्षा दीवार नहीं है। जहां पर भी नहीं है वहां पर इनकी व्यवस्था की जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National