Loksabha election: हरियाणा में AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने सभी 10 सीटों के लिए बनाई कमेटी

  1. Home
  2. HARYANA

Loksabha election: हरियाणा में AAP को बड़ा झटका, कांग्रेस ने सभी 10 सीटों के लिए बनाई कमेटी

vf


 

कांग्रेस ने तय किया है कि वह I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल आम आदमी पार्टी (AAP) को हरियाणा के अंदर एक भी लोकसभा सीट नहीं देगी। पार्टी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेगी।

कांग्रेस ने I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के साथ शीट शेयरिंग को लेकर अपने लेवल पर कुछ पैरामीटर तय किए हैं और इन्हीं के आधार पर उसने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें अपने पास रखने का फैसला लिया है।

दरअसल, कांग्रेस ने इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए देशभर की राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करते हुए I.N.D.I.A. अलायंस बनाया।

इस अलायंस में शामिल 28 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने एंटी BJP वोटों को एकजुट रखने के मकसद से देशभर में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ अपना एक ही संयुक्त उम्मीदवार उतारने की रणनीति बनाई है। I.N.D.I.A. अलायंस में आम आदमी पार्टी (AAP) भी शामिल है।

2019 में सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी कांग्रेस
कांग्रेस ने I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के साथ शीट शेयरिंग को लेकर जो पैरामीटर तय किए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण है 2019 के लोकसभा चुनाव में इन पार्टियों का प्रदर्शन। कांग्रेस ने तय किया है कि जिन लोकसभा सीटों पर 2019 में उसके अपने प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे, वह सीट किसी दल को नहीं दी जाएगी। ऐसी सभी सीटों पर कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतारेगी।

BJP ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें जीती थी और सभी जगह कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। इसी आधार पर कांग्रेस ने इस बार भी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है।

12 से ज्यादा राज्यों में सीट शेयर न करने का फैसला
कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी की मीटिंग में पार्टी नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि नॉर्थ ईस्ट और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी 20 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। हरियाणा, हिमाचल, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और राजस्थान की सभी सीटों पर भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारने की बात कही है। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलंगाना और उत्तराखंड की 22 सीटों में से भी कोई सीट किसी पार्टी को नहीं दी जाएगी।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक में यूपी, दिल्ली, पंजाब, बिहार, बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल के अंदर I.N.D.I.A अलायंस में शामिल पार्टियों के साथ सीट शेयरिंग करने की बात कही गई।

राहुल की दूसरी यात्रा से पहले सीट शेयरिंग फाइनल करने की कोशिश
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी हफ्ते I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल बाकी राजनीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत के लिए अपने कुछ नेताओं की कमेटी बना सकते हैं। ये कमेटी राज्यवार अपनी रिपोर्ट बनाकर खड़गे को सौंपेगी।

कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व चाहता है कि I.N.D.I.A. अलायंस में शामिल राजनीतिक दलों के साथ सीट शेयरिंग की बात 14 जनवरी से पहले फाइनल हो जाए। दरअसल, 14 जनवरी से राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होगी और 15 राज्यों से होते हुए 6700 किलोमीटर का फासला तय कर महाराष्ट्र में पूरी होगी।

हरियाणा में संभावित कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट करने के लिए कमेटी
कांग्रेस ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए पांच स्क्रीनिंग कमेटियां बना दी हैं। हरियाणा के लिए बनी कमेटी की जिम्मेदारी भक्त चरणदास को दी गई है। भक्त चरणदास इस समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रवक्ता और महासचिव हैं।

उन्हें हरियाणा के साथ-साथ यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्लस्टर के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी का भी अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ इस कमेटी में पार्टी नेता नीरज दांगी और यशोमति ठाकुर बतौर मेंबर शामिल रहेंगे।

हरियाणा के नेताओं से भी सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पिछले महीनेभर के अंदर सभी राज्यों के नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके यहां लोकसभा चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और फीडबैक लिया। इसी क्रम में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं संग हुई बैठक में सूबे में शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसकी पुष्टि बैठक में शामिल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी की। हुड्‌डा ने 5 जनवरी को दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान स्पष्ट कहा कि प्रदेश में AAP के साथ सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National