गांव जाखौली स्थित गौशाला में आयोजित गौ सेवक सम्मान समारोह में पहुंचकर माईराम कौशिक ने दिया 05 लाख रूपये का दान

  1. Home
  2. HARYANA

गांव जाखौली स्थित गौशाला में आयोजित गौ सेवक सम्मान समारोह में पहुंचकर माईराम कौशिक ने दिया 05 लाख रूपये का दान

sonipat


गांव जाखौली स्थित श्री जयराम पंचायती गौशाला में आयोजित गौ सेवक सम्मान समारोह में पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के भाई व वरिष्ठ भाजपा नेता माईराम कौशिक ने गौशाला को 05 लाख रूपये दान के रूप में देने की घोषणा की। 
  उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए हर नागरिक को गौसेवा के लिए कार्य करने चाहिए ताकि हमारी गौमाता कहीं भी बेसहारा न घूमे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूँ कि इस पवित्र पर्व पर मुझे गौ माता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भी गोवंश संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश प्रतिबद्ध है और हर वर्ष गौशालाओं की देखभाल के लिए अनुदान राशि में वृद्धि कर रही है। 

haryana
उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति में गौ माता को महत्वपूर्ण स्थान हासिल है। गौ बहुउपयोगी है इसलिए हम गौ माता का पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करने का प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है, उसी तरह गाय माता की भी निस्वार्थ भाव से सेवा करने का सभी का दायित्व है। मानव सेवा से भी बड़ी सेवा गौ माता की सेवा है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर में गाय का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर पानीपत ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान सतीश गौतम भी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National