पंचकूला में बड़ा हादसा, शिमला से लौट रहे 4 दोस्तों की हुई मौत

आज सुबह करीब 5 बजे पंचकूला में पिंजौर के सोलन-शिमला बायपास, कालका बिटना कॉलोनी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब परमाणु की ओर से आ रही कार, जिसमें चार युवक सवार थे, पंचकूला की ओर जा रही थी।
जैसे ही कार कालका बिटना कॉलोनी के पास पहुंची, तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवक कार से बाहर गिर गए, जबकि एक युवक कार की छत टूटने के कारण 10 फीट दूर जा गिरा।
वहीं एक युवक कार के अंदर ही फंसा रह गया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना राहगीरों ने तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर एंबुलेंस पहुंची और शवों को पंचकूला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक युवक पंचकूला और ढली के रहने वाले थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।