भिवानी : रक्तवीर मनीष वर्मा ने 60वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान किसी के लिए भी बेहद सामान्य बात हो सकती है, लेकिन जरूरतमंद मरीज के लिए यह संजीवनी का काम करता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्त की अहमियत समझनी चाहिए तथा समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मुहैया करवाकर उनका जीवन बचाने में योगदान देने के उद्देश्य से भगवती देवी खेड़ीवाल की पुण्यतिथि पर शनिवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित फ्रीडम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तवीर मनीष वर्मा व आरती सोनी द्वारा करवाया गया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा की अगुवाई में आयोजित शिविर में 31 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हे बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उन्होंने सम्मानित किया।
इस मौके पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने रक्तवीर मनीष द्वारा 60वी बार रक्तदान करने पर उनकी सराहना की तथा कहा कि मनीष वर्मा जैसे समाजहित की सोच रखने वाले लोगों की बदौलत ही आज इंसानियत जिंदा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य का कार्य है, जिसके माध्यम से हम बिना कुछ कष्ट सहें, जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों का जीवन बचा सकते है। इसके अलावा रक्तदान कने रक्तदाता को भी बहुत फायदे होते है। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन है।
इस मौके पर 60वीं बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता मनीष वर्मा व आरती सोनी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बहुत से लोगों के लिए जीवनदान साबित हो सकते है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसी मुहिम में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवसेवा का सर्वोत्तम तरीका है, क्योंकि रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकते है। इसीलिए रक्तदान को ना केवल महादान, बल्कि जीवनदान भी कहा गया है।