कैबिनेट मंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ रही बेटी सानिया पांचाल को किया सम्मानित

  1. Home
  2. HARYANA

कैबिनेट मंत्री ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ रही बेटी सानिया पांचाल को किया सम्मानित

gohana


सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटों की तरह बेटियों को समान अवसर उपलब्ध करवाने और उनकी प्रतिभा के अनुरूप रचनात्मक क्षेत्र में आगे बढ़ाने के जो अवसर प्रदान किए हैं, आज उन्हीं की बदौलत बेटियां देश, दुनिया में अपने इलाकों और अभिभावकों का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी मिलकर उन्हें मजबूत करें, ताकि हर समुदाय का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।

haryana

रविवार दोपहर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गांव रूखी की बेटी 15 वर्षीया सानिया पांचाल को गांव रूखी के शहीद सुखबीर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अभिनन्दन किया। कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक मैराथन दौड़ के माध्यम से बेटियों के विरुद्ध होने वाले अपराध पर जागरूकता सन्देश देने निकली सानिया पांचाल को शुभकामनाएं देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज देश, प्रदेश में नारी सशक्तिकरण को बुनियादी तौर पर मजबूत किया जा रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जो मुहिम शुरू की थी, आज उसके परिणामस्वरूप बेटियों के प्रति समाज में नजरिया बदला है। आज हमारा समाज न केवल बेटियों की अच्छी शिक्षा पर केंद्रित हो रहा है, अपितु स्वरोजगार क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में काम कर रही बेटियों को मान-सम्मान भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से गोहाना की बेटी सानिया पांचाल द्वारा जो जागरूकता अभियान शुरू किया गया है, उसे जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को खत्म हो रहा है, जिससे समाज मे बराबरी की भावना बढ़ी है और महिलाओं की समाज व राष्ट्र उत्थान में भागीदारी बढ़ी है।

haryana

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश मे बीते 10 साल में असामाजिक ताकतों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सख्ती और जम्मू-कश्मीर को देश के अभिन्न अंग के तौर पर जो सम्मान देश मे बढ़ा है, जो जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लाल चौक हमेशा हमारे जवानों और नागरिकों के खून से सना रहता था, आज वहां एक आजाद देश की भांति लोगों को आवागमन होता है। अपने ही देश मे सुरक्षा का यह भाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई सख्ती का सुखद परिणाम है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कुछ देर तक बेटी सानिया पांचाल के साथ दौड़ लगाई। उन्होंने गांव के सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर स्तिथ शहीद सुखबीर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर राकेश बागड़ी, राजमल सरपंच, बलराम सरपंच, अरुण निनानिया, शेर सिंह बेडवाल, डॉ शमशेर, धुला राम, अनिल चावला, रामू वाल्मीकि, राकेश बागड़ी, मोनू पांचाल, सुभाष भट्टी, मास्टर रामपाल रूखी, कृष्ण सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बुजुर्ग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National