मेवात : 10 बच्चो के पिता ने 20 साल की लड़की से रचाई शादी, फिर हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग
हरियाणा के 10 बच्चों के पिता ने 20 साल की युवती से शादी की और फिर हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की. लेकिन उसका यह दाव उल्टा पड़ गया और कोर्ट ने अब उस पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है. मेवात का यह मामला है और यहां के प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी. अब पीजीआई पूअर फंड में जुर्माने की राशि देनी होगी.
10 बच्चों के पिता ने एक 20 साल की युवती से निकाह किया था और अपनी जान को खतरा बताया था और फिर पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि जानबूझकर कर कई तथ्य छिपाकर सुरक्षा मांगी गई थी. जबकि जोड़े को किसने धमकी दी, ये स्पष्ट नहीं है.
हाईकोर्ट में हर रोज ही प्रेमी जोड़ों के केस आते है, जो घर से भाग कर शादी कर लेते हैं और फिर हाइकोर्ट से सुरक्षा मांगते हैं. लेकिन एक बेहद ही अजीब केस हाईकोर्ट में आया. यहां पर मुस्लिम प्रेमी जोड़े में से जो लड़का है वो पहले से न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है. 10 बच्चों के पिता ने 10 साल 20 साल छोटी लड़की से निकाल किया.
याचिका में आधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन याचिका में लड़की का आधार कार्ड इस तरह लगाया गया कि लड़की पहचानी ही न जा सके. आधार कार्ड की जो कॉपी लगाई गई, वो बेहद ही डार्क थी, जिसमे लड़की की फोटो पूरी तरह से काली दिखाई दे रही थी. यह बात भी सुनवाई के दौरान सामने आई कि लड़के की पहले एक शादी हो चुकी है और उसके 10 बच्चे हैं.
हाईकोर्ट ने इस पर हैरत जताते हुए कहा कि इस याचिका में कई तथ्यों को छिपा कर हाइकोर्ट से राहत लिए जाने को कोशिश की गई है, जो सही नहीं है. लिहाजा हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपए जुर्माना लगा दिया है. हालांकि लड़की की सुरक्षा पर मेवात पुलिस को गौर करने को कहा है. गौरतलब है कि 10 बच्चों का पिता पेशे से मैकेनिक है और 55 हजार रुपये महीना कमाता है.