घरौंडा : शादीशुदा महिला प्रेमी संग हुई फरार; घर से जेवर और नकदी भी ले गई
हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना के एक गांव में महिला अपने प्रेमी के साथ अपने ही घर में हाथ साफ करके फरार हो गई। महिला 50 हजार रुपए नकदी, सोन- चांदी के आभूषण व करवा चौथ का सामान चोरी करके ले गई है। इसमें वे गहने भी शामिल है, जो महिला के ससुर ने अपनी बेटियों की शादी के लिए जोड़े हुए थे। महिला का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। पीड़ित पति ने आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी, उसकी पत्नी पानीपत की रहने वाली है। शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक 19 अक्टूबर को उसकी पत्नी ने बिना बताए घर छोड़ दिया। इसी दिन सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच, उसकी पत्नी अपने साथी के साथ फरार हो गई और घर से 50 हजार रुपए नकद, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गई।
पीड़ित पति और उसके परिवार ने महिला और उसके साथी की काफी जगहों पर तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस को दी गई शिकायत में पति ने बताया कि उसके पिता ने उसकी बहनों की शादी के लिए सोने के गहने बनाए थे, उसको भी पत्नी अपने साथ ले गई। इसके साथ ही करवाचौथ के लिए खरीदा गया 2500 रुपए का सामान भी गायब है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों को ट्रेस करने में पुलिस जुटी हुई है। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि महिला के लापता होने व घर से नकदी तथा गहने ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, तलाश जारी है।