कुंडली से लेकर मुरथल तक सभी क्षेत्रों में सीवरेज व पेयजल के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश
राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि राई विधानसभा क्षेत्र प्रदेश का महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र है और इसी वजह से यहां पर लाखों लोग रहते हैं। कई क्षेत्र ऐसे हैं जो वर्षों पहले विकसित हो चुके लेकिन वहां पर सीवरेज, पेयजल व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है। ऐसे में इस पूरे क्षेत्र की सीवरेज व पेयजल के लिए विशेष मास्टर प्लान तैयार किया जाए। इसके साथ ही कुंडली, राई, बहालगढ़ व मुरथल क्षेत्र के लिए गलियों के निर्माण व पानी निकाली के सही इंतजाम भी किए जाएं। श्रीमती कृष्णा गहलावत गुरुवार को एथनीक इंडिया राई में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रही थी।
उन्होंने सबसे पहले कुंडली नगरपालिका क्षेत्र की पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने वहां चल रहे कार्यों व भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 55 करोड़ रुपये का सीवरेज व पेयजल का प्लान तैयार किया गया है। इस पर जल्द ही यहां कार्य शुरू किए जाएंगे। इसमें पूरे कुंडली नगर पालिका क्षेत्र की प्लानिंग को तैयार किया गया है। इस दौरान विधायक ने कहा कि कुंडली की लांडा कालोनी सहित कई कालोनियां ऐसी हैं जहां पर गलियां कच्ची हैं। इन कालोनियों के बाद की कालोनियां पक्की हो गई।
इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद राकेश सैनी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित बिजली, पीडब्ल्यूडी, पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकाय व अन्य विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।