Mdu PhD admission: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन का मौका, आवेदन के लिए बचे है बस 3 दिन

  1. Home
  2. HARYANA

Mdu PhD admission: हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन का मौका, आवेदन के लिए बचे है बस 3 दिन

 हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन का मौका


 

रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम में एडमिशन के आवेदन करने की तिथि 13 जनवरी है। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 13 जनवरी तक किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रम बायोकैमिस्ट्री में एक, बॉटनी में दो सीटें, सेंटर फॉर बायोइंफोर्मेटिक्स में दो सीटें, सेंटर फॉर बायोटैक्नोलोजी में 10 सीटें, सेंटर फॉर मेडिकल बायोटैक्नोलोजी में दो सीटें, कैमिस्ट्री में 6 सीटें, कामर्स में 46 सीटें, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्ज मं 11 सीटें, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में 6 सीटें हैं।

एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा

इक्नोमिक्स में 8 व एजुकेशन में 7 सीटें
रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इक्नोमिक्स में 8 सीटें, एजुकेशन में 7 सीटें, इनवायरमेंट साइंसेज में 3 सीटें, फूड टैक्नोलोजी में 5 सीटें, फोरेंसिक साइंस में 3 सीटें, जेनेटिक्स में तीन सीटें, भूगोल में 17 सीटें, हिन्दी में 12 सीटें, इतिहास में 3 सीटें, इमसॉर में 22 सीटें, आईएचटीएम में होटल मैनजमेंट में 7 सीटें व टूरिज्म मैनजमेंट में 5 सीटें, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 3 सीटें, विधि विभाग में 9 सीटें, गणित में 17 सीटें, माइक्रोबायोलोजी में 8 सीटें, फार्मासुयटिकल साइंसेज में 15 सीटें, फिजिकल एजुकेशन में 8 सीटें, फिजिक्स में 11 सीटें, राजनीति विज्ञान में 3 सीटें, मनोविज्ञान में 5 सीटें, लोक प्रशासन में 2 सीटें हैं।

संस्कृत में 7 और सांख्यिकी में 2 सीट
उन्होंने कहा कि संस्कृत में 7 सीटें, सांख्यिकी में 2 सीटें, यूआईईटी-बायोटैक्नोलोजी में दो सीटें, टीआईटीएंडएस, भिवानी में 6 सीटें, यूआईईटी सिविल इंजीनियरिंग में 4 सीटें, यूआईईटी सीएसई में 19 सीटें, यूआईईटी ईसीई में 7 सीटें, यूआईईटी ईई में 9 सीटें, यूआईईटी कैमिस्ट्री में 3 सीटें, यूआईईटी इनवायरमेंट सांइस में 1 सीट, यूआईईटी गणित में 1 सीट, यूआईईटी फिजिक्स में 5 सीटें व यूआईईटी एमई में 13 सीटें, विजुअल आर्ट्स में 1 सीट तथा जूलोजी में 5 सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश संबंधित अन्य विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National