भिवानी में मेरठ जैसा हत्याकांड, पति को मारकर किया ये कांड

  1. Home
  2. HARYANA

भिवानी में मेरठ जैसा हत्याकांड, पति को मारकर किया ये कांड

Crime


हरियाणा के भिवानी में मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी एक वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को दिनोद रोड पर स्थित गंदे नाले में फेंक दिया। हालांकि, हत्या के 19 दिन बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है और महिला का प्रेमी यूट्यूबर बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरों की ढाणी का है। यहां प्रवीण (35) की शादी रेवाड़ी के गांव जुड़ी की रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण और रीना का एक छह साल का बेटा है, जिसका नाम मुकुल है। खबरों की मानें, तो प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की हमेशा किसी न किसी बात को लेकर अनबन रहती थी। रवीना को यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाने का शौक था। इसी बीच वह हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश नाम के यूट्यूबर के संपर्क में आ गई। दोनों करीब डेढ़ साल से एक-दूसके से मिल रहे हैं। जब प्रवीण अचानक से गायब हुआ तो उसके परिजनों ने अपने स्तर पर घर से निकलने वाले सभी रास्तों की उस दिन की CCTV फुटेज निकलवाई। जिस दिन प्रवीण गायब हुआ था।


बताया जा रहा है कि प्रवीण की  हत्या वाली रात करीब दो से ढाई बजे के बीच रवीना दिखाई दी और एक युवक हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हुए नजर आया। वहीं एक युवक को कपड़े में लपेटा हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद दोनों को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की। महिला के प्रेमी ने पुलिस के सामने हत्या का खुलासा कर दिया।

CCTV फुटेज सामने आने के बाद प्रवीण की पत्नी रवीना ने बताया कि यूट्यूबर सुरेश के साथ उसके अवैध संबंध हैं। प्रवीण को यह बात पता चल गई थी और वह बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते रवीना 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात को उसने चुन्नी से गला घोंटकर अपनी पति की हत्या कर दी। इसके बाद अपने प्रेमी सुरेश को फोन किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए कहा। सुरेश बाइक लेकर आया और दोनों प्रवीण के शव को लेकर बाइक पर घूमते रहे। इसके बाद दिनोद रोड स्थित नाले में डालकर वहां से भाग आए।

इस मामले में सदर पुलिस थाना भिवानी के एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के शक और CCTV फुटेज के आधार पर प्रवीण की पत्नी रवीना और उसके प्रेमी सुरेश से पूछताछ की तो दोनों ने प्रवीण की हत्या की बात को कबूल कर लिया। फिलहाल, रवीना और सुरेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। रवीना को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि, सुरेश को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National