गोहाना : पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की हुई बैठक ;कैश-लैस मेडिकल सुविधा को लेकर रोष
आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को रोहतक रोड के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामलाल ने की और संचालन जिला सचिव सुभाष भट्टी ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र धीमान ने कहा कि नियमित कर्मचारियों को अभी तक वर्ष 2019-23 की एलटीसी जारी नहीं गई है। एक तरफ से सरकार अगली एलटीसी देने के लिए पत्र जारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पिछली टर्म की एलटीसी भी नहीं दे रही। सरकार द्वारा पत्र जारी करने के बावजूद नियमित कर्मचारियों को कैश-लैस मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है। मेडिकल बिलों की पूर्ति भी विभागों द्वारा नहीं की जा रही। सिंचाई विभाग में कैनाल गार्डों को तृतीय श्रेणी का कर्मचारी नहीं बनाया गया। विभिन्न विभागों में कर्मचारियों को जरूरी सामान नहीं दिया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष है। इस मौके पर रणबीर दलाल, दिलराज मलिक, सचिव संदीप सैनी, मनोज, सुशील भारद्वाज, सुरेश, राकेश त्यागी, राजकरण, रामचंद्र लाठ, सुनील, विनोद योगी आदि मौजूद रहे।