गोहाना : नगर पार्षदो की एसएमओ डा. संजय छिक्कारा और एसएमओ डा. दिनेश छिल्लर से हुई मुलाकात
सोमवार को विभिन्न वार्डो के नगर पार्षद नागरिक अस्पताल में एसएमओ डा. संजय छिक्कारा और एसएमओ डा. दिनेश छिल्लर से मिले। पार्षदों ने कहा कि गोहाना में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। ऐसे में शहर के सभी 23 वार्डों मेें स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद मिलकर फागिंग करवाएं।
नगर पार्षद जतीश कपूर के नेतृत्व में पार्षद बबली देवी, मुकेश देवगन, अंजू कालड़ा, निपुण, सोनिया, मनीषा, ज्योति, राम सिंह सैनी, रमेश कुमार, राजेश कुमार, जगदीश राय मदीना, प्रदीप लठवाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और एसएमओ से मिले। एक पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में डेंगू के चलते बच्चे की मौत हो चुकी है। पार्षदों ने एकमत में कहा कि पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। ऐसे में पूरे शहर में फागिंग करवाई जाए। इस पर एसएमओ ने कहा कि फागिंग करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से दवा की मांग की जाएगी। दवा मिलते ही नगर परिषद को उपलब्ध करा देंगे।
नगर पार्षद जतीश कपूर के नेतृत्व में पार्षद बबली देवी, मुकेश देवगन, अंजू कालड़ा, निपुण, सोनिया, मनीषा, ज्योति, राम सिंह सैनी, रमेश कुमार, राजेश कुमार, जगदीश राय मदीना, प्रदीप लठवाल नागरिक अस्पताल पहुंचे और एसएमओ से मिले। एक पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में डेंगू के चलते बच्चे की मौत हो चुकी है। पार्षदों ने एकमत में कहा कि पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप छाया हुआ है। ऐसे में पूरे शहर में फागिंग करवाई जाए। इस पर एसएमओ ने कहा कि फागिंग करवाने के लिए उच्च अधिकारियों से दवा की मांग की जाएगी। दवा मिलते ही नगर परिषद को उपलब्ध करा देंगे।