राई हलके के सरपंचों ने नव-वर्ष के मौके पर विधायक कृष्णा गहलावत से की भेंट
नव वर्ष के मौके पर बुधवार को राई हलके के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने विधायक कृष्णा गहलावत से उनके निवास स्थान पर भेंट करते हुए उन्हें नव-वर्ष की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने सभी उपस्थित लोगों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। नए वर्ष में सभी जीवन और कर्तव्य पथ पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा साथ लेकर आता है। इसी ऊर्जा के साथ हरियाणा सरकार ने बीते 10 साल में ‘अंत्योदय’ के संकल्प के साथ कई नई जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। कई ऐसे नवाचार हुए है, जिनसे गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। सरकार नववर्ष में फिर से नए संकल्पों, नए जोश और नए उत्साह के साथ लोगों के विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि नव वर्ष पर सभी मिलकर सकारात्मकता, एकजुटता और सहयोग से आगे बढ़े। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार के प्रयासों और प्रदेशवासियों के सहयोग से हरियाणा प्रदेश व राई हलका आने वाले समय में प्रत्येक क्षेत्र में विकास एवं उन्नति की नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। उन्होंने सभी लोगों से सामाजिक बुराइयां समाप्त करने और समाज के अंतिम व कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर भाजपा नेता जसपाल आंतिल, जांटी कलां के सरपंच सतीश, खटकड़ सरपंच योगेश, खुर्मपुर के सरपंच नरेश, भैरा बांकीपुर के सरपंच जयराम, मीमारपुर के सरपंच सादीन, धीर सिंह दहिसरा, सेरसा से सुरेन्द्र, मनौली से धर्मबीर, मतला से किरनपाल, बढमलिक सरपंच फूल, बिधरौली सरपंच राजकरण, सफियाबाद सरपंच सुखबीर, मास्टर सतनारायण, अकबरपुर बारोटा सरपंच संजय चौहान, कुलदीप ठेकेदार नाहरी, नीरज रेवली, प्रमोद मुरथल, दीपालपुर के सरपंच रामकंवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।