अब हरियाणा में अगले महीने दौड़ेगी मेट्रो; इस जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

  1. Home
  2. HARYANA

अब हरियाणा में अगले महीने दौड़ेगी मेट्रो; इस जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

haryana


अगले महीने से अब हरियाणा में भी मेट्रो दौड़ेगी। इस बात की जानकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने सोनीपत के लघु सचिवालय में नई दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में सोनीपत नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, SDM सुभाष चंद्र और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सलाहकार एसडी शर्मा भी मौजूद रहे।


जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से एनएचआई और पीडब्ल्यूडी विभाग से रिठाला नाथूपुर मेट्रो के विस्तार के दौरान जमीन संबंधी बाधाओं को लेकर भी अपडेट मांगा गया था। जल्द ही एचएमआरटी को समस्या से संबंधित रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि अगर जमीन अधिग्रहण करनी है या फिर कोई सरकारी जमीन है तो उसका ब्योरा भी भेजा जाए।


23 फरवरी को होगा निरीक्षण एचएमआरटी के सलाहकार एसडी शर्मा सोनीपत नगर निगम कमिश्नर एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ 23 फरवरी को हरियाणा में मेट्रो विस्तार की साइट का संयुक्त निरीक्षण करने जा रहे हैं।


इसके बाद ही कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा। सोनीपत से हर रोज करीब 50 हजार यात्री नौकरी के लिए दिल्ली आते-जाते हैं। सोनीपत से दिल्ली के बवाना, नरेला-नांगलोई व नजफगढ़ जाने में काफी समय की बचत होगी। इस बैठक में सोनीपत नगर निगम के आयुक्त हर्षित कुमार, एसडीएम सुभाष चंद्र और हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के सलाहकार एसडी शर्मा भी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National