हरियाणा में अब सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे मंत्री; CM सैनी ने लगाया विराम

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में अब सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे मंत्री; CM सैनी ने लगाया विराम

haryana


हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी (ग्रुप D) के कर्मचारियों के ट्रांसफर करने का अधिकार मंत्रियों को देने की चर्चाओं पर CM नायब सिंह सैनी ने विराम लगा दिया है। सीएम सैनी का कहना है कि प्रदेश में तबादलों को लेकर पहले से ही ऑनलाइन व्यवस्था चली आ रही है। हरियाणा में तबादले ऑनलाइन होते हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।


सीएम नायब सिंह सैनी सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव के अवसर पर पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब पहुंचे थे। जहां पत्रकारों के पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तबादलों को लेकर एक साफ़ सीधी प्रक्रिया है जो की ऑनलाइन होती है। इसमें ऑफलाइन प्रक्रिया का कोई काम नहीं है। अगर किसी कर्मचारी को ऑनलाइन तबादलों से दिक्कत है, तो वह जिला उपायुक्त के नेतृत्व में बनी कमेटी के पास अपना आवेदन दे सकता है। वहां उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा। दरअसल कुछ मंत्रियों ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले करने के अधिकार देने की सिफारिश की थी।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National