Model Divya Murder Case: हरियाणा पुलिस को मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, 11वें दिन इस नहर से हुई बरामद

  1. Home
  2. HARYANA

Model Divya Murder Case: हरियाणा पुलिस को मिली मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश, 11वें दिन इस नहर से हुई बरामद

v


 

गुरुग्राम में कत्ल की गई गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी मिल गई है। पुलिस ने इसे फतेहाबाद के टोहाना से बरामद किया है।

दिव्या की डेडबॉडी लेकर जाने वाले बलराज गिल की कोलकाता से गिरफ्तारी के बाद इसका सुराग मिला था। डेडबॉडी की पुष्टि के लिए परिवार को पहचान के लिए बुलाया गया है।

गुरुग्राम के ACP क्राइम वरूण दहिया ने दिव्या की बॉडी मिलने की पुष्टि कर दी है। दिव्या के कत्ल के 11वें दिन यह डेडबॉडी मिली है।

वहीं इससे पहले बलराज गिल ने कहा था कि उसने रवि बंगा के साथ दिव्या की लाश को पंजाब में पटियाला के पास भाखड़ा नहर में फेंका था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश बहकर यहां आ गई होगी।

बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुग्राम लाया जा रहा है। शनिवार दोपहर तक पुलिस टीम गुरुग्राम पहुंच जाएगी।

बलराज गिल की फरारी से गिरफ्तारी तक की कहानी...

लाश फेंक पटियाला बस स्टैंड पर छोड़ी BMW
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बलराज गिल ने खुलासा किया कि 2 जनवरी रात वह रवि बंगा के साथ गुरुग्राम से दिव्या पाहुजा की लाश को BMW कार में लेकर रवाना हुए थे।

इसके बाद दोनों ने पटियाला-संगरूर के बीच में पड़ने वाली भाखड़ा नहर में उसके शव को फेंक दिया। शव को ठिकाने लगाने के बाद बलराज और रवि ने वापस पटियाला आकर बस स्टैंड की पार्किंग में BMW कार को छोड़ दिया।

टैक्सी में उदयपुर गए, फिर चंडीगढ़ आकर ट्रेन से हावड़ा गए
यहां से दोनों एक टैक्सी बुक की और पुलिस ने बचने के लिए राजस्थान के शहर उदयपुर पहुंच गए। हत्याकांड के दो दिन बाद 4 जनवरी को पुलिस ने BMW कार को पटियाला से बरामद कर लिया था।

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रेस किया तो पता चला कि वह उदयपुर के एक होटल में ठहरे हुए है।

पुलिस टीम जब तक उदयपुर पहुंचती दोनों आरोपी वहां से भी भाग निकले और वापस चंडीगढ़ पहुंच गए। यहां से दोनों ट्रेन में सवार होकर हावड़ा पहुंचे। इसके बाद बलराज गिल और रवि बंगा दोनों अलग-अलग हो गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा बलराज और रवि का LOC जारी कराने के बाद 11 जनवरी को बलराज गिल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। शनिवार दोपहर तक बलराज को गुरुग्राम लाया जाएगा।

लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद दबोचा

बता दें कि 11 जनवरी को दिव्या हत्याकांड में आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा के विदेश भागने की संभावना के बीच गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दोनों का लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया था।

अगले ही दिन 12 जनवरी को एयरपोर्ट पुलिस ने बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद गुरुग्राम पुलिस बलराज गिल को लेने कोलकाता पहुंची। पुलिस ने कोर्ट से बलराज को 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। पुलिस उसे सड़क मार्ग से लेकर आ रही है। शनिवार दोपहर तक बलराज गिल को गुरुग्राम लाया जा सकता है।

गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा। उसे गोली मारकर कत्ल करने वाले अभिजीत ने कहा था कि दिव्या अश्लील फोटो की वजह से उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

2 जनवरी को हुई थी दिव्या की हत्या

दरअसल, गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली दिव्या पाहुजा (27) की 2 जनवरी को होटल सिटी पॉइंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या होटल मालिक अभिजीत सिंह ने की थी। दिव्या उसके साथ 3 माह से लिव-इन-रिलेशन में थी। हत्याकांड से एक दिन पहले 1 जनवरी को अभिजीत सिंह, दिव्या पाहुजा और बलराज गिल तीनों होटल सिटी पॉइंट पहुंचे थे।

होटल के रिस्पेशन पर लगे CCTV कैमरे में तीनों नजर आए थे। वारदात के बाद मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने ही अपने दोस्त बलराज गिल और रवि बंगा को लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 लाख रुपए देकर अपनी BMW कार में भेजा था।

दिव्या हत्याकांड में 5 गिरफ्तार, रवि फरार
दिव्या की हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, होटल के नौकर ओमप्रकाश, हेमराज के अलावा अभिजीत सिंह की दूसरी गर्लफ्रेंड दिल्ली के नजफगढ़ निवासी मेघा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले में पांचवीं गिरफ्तारी बलराज गिल के रूप में हुई है। वहीं रवि बंगा अभी फरार है।

इसके अलावा अभी तक हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, दिव्या का शव और का आई-फोन भी बरामद नहीं हो पाया है। बलराज की निशानदेही पर भाखड़ा नहर में अब दिव्या की लाश तलाशी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National