मुरथल/सोनीपत।२२दिसम्बर। अनियोजित बिकास

  1. Home
  2. HARYANA

मुरथल/सोनीपत।२२दिसम्बर। अनियोजित बिकास

.

k9media


श्री राम कृष्ण सेवा मिशन मुरथल पीठाधीश्वर स्वामी डाक्टर दयानन्द नन्द सरस्वती ने अपना आशीर्वचन देते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आप मोक्षदायिनी मां गंगा यमुना सहित सभी नदियों एवं जल-तीर्थों के अविरलता एवं निर्मलता के लिए गंगा समग्र के कार्यक्रमों में अत्यधिक सक्रियता से जुड़ कर सहभागिता करें। अध्यक्षता जिला संघचालक डॉ मनोज राय ने तथा संचालन राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने किया। गंगा समग्र पत्रिका के सिंहावलोकन अंक का विमोचन हुआ तथा मंच पर गणमान्यों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया जिसमें राष्ट्र की बलि बेदी पर मेज़र दाहिया एवं मेजर अनूज सूद का बलिदान देने वाले बृगेडियर चन्द्रकान्त सूद एवं सुमन सूद,चीका के नगर संघचालक परमानन्द गोयल, नमामि गंगे के निदेशक प्रवीण कुमार, आदि उल्लेखनीय है। अन्त में २८सदस्यों वाली प्रान्त समिति तथा २१ जिलों के जिला संयोजक एवं सह संयोजक तथा अन्य कार्यकर्ताओं की योजना हुईं। प्रयाग के महाकुंभ में गंगा समग्र के विशाल शिविर में प्रान्त के अंशदान एवं ७फरवरी से ९फरवरी तक गंगा समग्र के राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल करने की योजना बनी। सम्मेलन के प्रारंभ में हरियाणा प्रान्त के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। सम्मेलन में सभी जिलों से आए १५०कार्यकर्ताओं ने सहभागिता किया।

जल-तीर्थों की अविरलता एवं निर्मलता के लिए संकल्पित संगठन” गंगा समग्र “हरियाणा प्रान्त के कार्यकर्ता -सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रामाशीष जी ने कहा कि मानव जनित जलसंकट का समाधान मानव ही कर सकता है। लेकिन अकेले नहीं।समाज को इसके लिए जागरूक एवं संगठित करके ही जल-तीर्थों की अविरलता एवं निर्मलता सुनिश्चित करने का काम गंगा समग्र कर रहा है।

 

मुरथल/सोनीपत।२२दिसम्बर। अनियोजित बिकास,भोगबादी प्रबृत्ति और विकृत संस्कार तीनों गंगा यमुना सहित सभी नदियों को प्रभावित किया। हमने जल-दायिनी नदियों को वाटर बाडी मानकर इसका दोहन किया है। आज जो जल का संकट खड़ा हुआ है उसके दोषी हम है और उसका समाधान हम ही कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National