गोहाना : JLN किड्स स्कूल में वस्तु विवरण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शनिवर को गुड्डा रोड स्थित जेएलएन किड्स स्कूल में वस्तु विवरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों प्राचार्य डा. सचिन शर्मा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। पहली कक्षा में मानवी, विधि, दिव्यांशी, दूसरी कक्षा में प्रियांशी, स्पर्श, जीवन, तीसरी कक्षा में दक्ष सांगवान, रीत कुमारी, विहान शर्मा, चौथी कक्षा में इशिका शर्मा, संस्कृति, भूमिका और पांचवीं कक्षा में प्रियांशी, महक, वंश व आस्था शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन किया और पहले तीन स्थानों पर रहे। मार्गदर्शन स्कूल की प्रबंधक कृष्णा शर्मा का रहा और अध्यक्षता एमडी सुनील शर्मा ने की। इस मौके पर उप प्राचार्य सूरत शर्मा, सह निदेशक राजकुमार जांगड़ा मौजूद रहे।