अधिकारी समय पर पूरी करें सभी विकास परियोजनाएं- विधायक पवन खरखौदा

  1. Home
  2. HARYANA

अधिकारी समय पर पूरी करें सभी विकास परियोजनाएं- विधायक पवन खरखौदा

haryana


विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी जनहित ऐसी परियोजनाएं खरखौदा शहर व गांव में चल रही हैं उन्हें समय पर पूरा करें और गुणवत्ता का ध्यान रखें। अगर कोई दिक्कत आती है तो वह उन्हें बताएं वह इस संबंध में अधिकारियों से बात कर प्रत्येक समस्या का समाधान करवाएंगे। श्री पवन खरखौदा शनिवार को एसडीएम कार्यालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के साथ खरखौदा हल्के की सभी विभागों की विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खरखौदा दिल्ली एनसीआर का तेजी से विकसित होता शहर है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर की जनसंख्या 20 हजार है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में यहां की जनसंख्या एक लाख व  उससे भी बहुत ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ मारूति सहित नए उद्योग आ रहे हैं ऐसे में यहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगले कई वर्षों को लेकर विकास योजनाएं तैयार करने की आवश्यकता है।

haryana
 उन्होंने कहा कि खरखौदा शहर में गंदे पानी की निकासी व पेयजल की समस्या काफी गंभीर है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या गंभीर बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए तीन माइनर के काम को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इनको मरम्मत करने के लिए जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी। 
मीटिंग के दौरान उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वाटर बॉक्स को रिवाइज किया जाए ताकि भविष्य में पानी की दिक्कत ना हो। उन्होंने 11 अलग-अलग वाटर वर्क्स को लेकर कहा कि इन्हें जल जीवन मिशन अथवा अमृत योजना के तहत विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की भविष्य के लिए नहरी आधारित वाटर वर्क्स का रोड मैप तैयार किया जाए। खरखोदा शहर में स्टॉर्म वॉटर की निकासी के लिए कंसल्टेंट हायर करने के लिए भी कहा गया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए की वह लघु सचिवालय के सामने नाल का नए सिरे से निर्माण करें। साथ ही सोनीपत चौक का सौंदर्य कारण वह री डीजाइन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मिकाडॉ के तहत खरखौदा के 6 गांव में किया जा रहे 35 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। मीटिंग में प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों को लेकर भविष्य की योजनाएं व वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। मीटिंग में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम श्वेता सुहाग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National