गोहाना : बुसाना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडलाना द्वारा गांव बुसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मुख स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को मुंह के स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता में छात्रा रितिका पहले, स्नेहा दूसरे, सारिका तीसरे और मनीषा चौथे स्थान पर रही। पहले तीन स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को टीम ने बैग, कापी और पेन सम्मानित किया। बच्चों में पेस्ट और ब्रश भी वितरित की गईं। डा. मनीषा व डा. मोहित ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले अपने मुंह की सफाई पर ध्यान देना होगा। मुंह के ठीक से सफाई न करने पर कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इस मौके पर राजेश कुमार, सुमन, प्राचार्य सोनी प्रसाद मौजूद रहे।