गोहाना : अमरनाथ बर्फानी सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन; 50 लोगो ने किया रक्तदान
शनिवार को शहर में बरोदा रोड स्थित फाटक के निकट अमरनाथ बर्फानी सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। जिला रोटरी क्लब की टीम ने रक्त संकलन किया। शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जगबीर सिंह मलिक रहे। वरिष्ठ अतिथि नगर परिषद की उपाध्यक्ष राजबाला मलिक रहीं। मुख्य अतिथि मलिक ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने के बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से खुद का स्वास्थ्य तो ठीक करता ही है, साथ में हम अन्य लोगों की जान बचाने का काम करते हैं। अध्यक्षता सुरेंद्र मलिक ने की और संयोजन सतीश लोरा ने किया। शिविर में राजेश मलिक, सौरभ, रजत, सतीश, नवीन, सुनील, पवन, अनूप, सागर, धर्मजीत, सरला, सौरभ, परमजीत, रजत सिंगला, प्रदीप ने रक्तदान किया।