मुख्यमंत्री नायब सैनी के गांव बढ़ागढ़ में 20 जनवरी को किया जा रहा है जोनल स्तरीय कबड्डी नेशनल स्टाईल प्रतियोगिता का आयोजन

जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के गांव बढ़ागढ़ जिला अंबाला में 20 जनवरी को महिलाओं व पुरूषों के लिए जोनल स्तरीय कबड्डी नेशनल स्टाईल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए रोहतक मण्डल की टीम का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तरीय टीम के चयन हेतु रोहतक मण्डल की खेल उपनिदेशक सुनीता खत्री की अध्यक्षता में 18 जनवरी को प्रात: 09 बजे सेक्टर-06 स्थित राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में स्थित कबड्डी हाल में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल के इच्छुक खिलाड़ी निधारित समय व स्थान पर अपनी किट व आधार कार्ड लेकर पहुंच सकते हैं।