संविधान की रक्षा और कर्तव्य का पालन करना हम सबकी की पहली जिम्मेदारी-एडीसी अंकिता चौधरी

  1. Home
  2. HARYANA

संविधान की रक्षा और कर्तव्य का पालन करना हम सबकी की पहली जिम्मेदारी-एडीसी अंकिता चौधरी

sonipat


देश के संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर सबका संविधान-सबका स्वाभिमान थीम पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई। 

haryana
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने कहा कि सभी नागरिक भारतीय संविधान की मूल भावना के अनुरूप लोकतंत्र को सुदृढ़ करने, सामाजिक भेदभाव को दूर करने और देश की अखंडता को बरकरार रखने में अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करे। हम कभी भी कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे संविधान की भावना को ठेस पहुंचे। संविधान की पालना करना हमारा राष्ट्रीय धर्म है, जो कि सभी वर्गों की भलाई एवं न्याय दिलवाने के लिए लिखा गया था। देश स्वतंत्र होने के बाद भारतीय गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।

haryana
इस मौके पर डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। 
इन विभागों में भी किया गया सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम का आयोजन
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में नगर निगम सोनीपत, महिला एंव बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, खेल विभाग, सिंचाई विभाग, आयुष विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय, मार्केट कमेटी सोनीपत, नगर परिषद गोहाना कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, आबकारी एव कराधान विभाग सहित सभी विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संविधान प्रस्तावना की शपथ ली गई और संकल्प लिया गया कि  वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठï के साथ करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National