हरियाणा : राजेश खुल्लर होंगे हरियाणा CMO के ओवरऑल इंचार्ज; 21 विभागों की लेंगे जिम्मेदारी
हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने सीएमओ में तैनात अधिकारियों के बीच कार्य वितरण कर दिया गया है। इसके तहत सीएम के मुख्य प्रधान सचिव व पूर्व आईएएस राजेश खुल्लर एक बार फिर सबसे पॉवरफुल अधिकारी बनकर उभरे हैं। उन्हें 21 विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
सीएम के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता के पास नौ विभाग होंगे। इसके अलावा सीएम की घोषणा से संबंधित कार्यों की भी जिम्मेदारी गुप्ता के पास रहेगी।
सीएमओ में तैनात एचसीएस व ओएसडी सीएम विवेक कालिया को सीएम विंडो व जनसंवाद के कार्य रहेंगे। सीएम के दूसरे ओएसडी सुधांशु गौतम छह विभाग और तीसरे ओएसडी व एचसीएस राकेश संधू के पास सीएम विंडो व ग्रीवेंसेज की निगरानी करेंगे।
इन विभागों की होगी जिम्मेदारी
राजेश खुल्लर : न्याय प्रशासन, आयुष, उत्पाद शुल्क और कराधान, वित्त, सामान्य प्रशासन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, अतिथ्य एवं सतर्कता, स्वास्थ्य, घर, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति, सिंचाई और जल संसाधन, जेल, परिश्रम, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, लोक निर्माण, राजभवन मामले, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय, नगर एवं ग्राम नियोजन व शहरी संपदा। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय का संपूर्ण प्रभार, सीएम कार्यालय, विधायी कार्य से संबंधित सभी मामले, मंत्रिपरिषद के समक्ष लाए गए विधायी प्रस्ताव व अध्यादेश जारी करने जैसे कार्य शामिल हैं।