सोनीपत के इस गांव में हुआ पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, सरपंच पर लगा आरोप

सोनीपत के गांव लल्हेड़ी खुर्द में बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर एक किराना दुकानदार और पंचायत सदस्य पर अचानक से 10-15 अज्ञात लड़कों ने हमला कर दिया, जानकारी मिली है कि इस मामले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सरपंच पर लगा आरोप
दुकानदार ने गांव के सरपंच और जेल में बंद उसके भतीजे पर हमला करने का शक जताया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव लल्हेड़ी खुर्द निवासी राजेश ने थाना बड़ी में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि शाम करीब 7:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। अचानक 10-15 लड़के, जिनके हाथों में लाठी-डंडे थे, उसकी दुकान पर आए और गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट करने लगे। इस हमले में राजेश के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं।
शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए और उसे हमलावरों से बचाया। जाते समय हमलावर धमकी देकर गए कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद परिजन उसे पहले गन्नौर के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल में इलाज चल रहा है।