हरियाणा: भिवानी में तेंदुआ दिखने से लोगों में फैली दहशत
K9 MEDIA
हरियाणा के भिवानी में गुरूवार सुबह तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया। गांव के नजदीक तेंदुआ देख ग्रामीणों ने इसकी वीडियो बना ली। जिसे तुरंत जिला प्रशासन को भेजा गया।तेंदुआ भिवानी जिले के बहल कस्बे के गांव मतानी के खेतों में नजर आया। उस वक्त ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए गए थे।प्रशासन के मुताबिक तेंदुआ जिस जगह पर पहली बार देखा गया, वह गांव भिवानी शहर से करीब 60 किमी दूर है। इसलिए उसके अभी शहर में घुसने का खतरा नहीं है। हालांकि तेंदुआ गांव से किस तरफ रुख करता है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा
प्रशासन ने वीडियो को सार्वजनिक करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।प्रशासन ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। उन्हें कहा गया है कि अगर तेंदुआ कहीं दोबारा दिखे तो उसके बारे में तुरंत प्रशासन को सूचना दें ताकि उसे पकड़ा जा सके। इसके लिए वन्य जीव विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।इसके साथ ही वन विभाग की टीम को तेंदुएं की तलाश में रवाना कर दिया गया है। वन विभाग की टीमें गांव में पहुंचकर तेंदुएं के पैरों के निशान से उसे ढूंढ रहे हैं। वन विभाग ने अनुमान जताया कि यह तेंदुआ राजस्थान के सरिस्का से आया हो सकता है।
पूंछ व शरीर से लग रहा जंगली बिल्ली: वन विभाग
इस बारे में वन विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि वीडियो में जो जीव दिखाई दे रहा है, उसकी पूंछ व शरीर देख कर प्राथमिक जांच में वह जंगली बिल्ली लग रही है। विभाग पूरी गंभीरता से इसे देख रहा है। वन्य जीव विभाग के दरोगा अजय कुमार की वहां निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।