पानीपत: लेंटर के टुकड़े गिरने से हुई ढाई साल के बच्चे की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत: लेंटर के टुकड़े गिरने से हुई ढाई साल के बच्चे की मौत

पानीपत: लेंटर के टुकड़े गिरने से हुई ढाई साल के बच्चे की मौत 

K9 MEDIA 


हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में एक मकान के लेंटर के कुछ टुकड़े टूट कर नीचे गिर गए।टुकड़े सीधे नीचे कमरे में चारपाई पर सो रहे ढाई साल मासूम के ऊपर जाकर गिरे। हादसा होने की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुंचे।जिन्होंने बच्चे के ऊपर गिरे लेंटर के टुकड़ों को हटाया और आनन-फानन में बच्चे को सिविल अस्पताल ले गए। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मकान मालिक को दी थी छत्त की खस्ताहालत की जानकारी 

मुखिया गौरेला ने बताया कि वह वधावाराम कॉलोनी में पांच साल से किराये के मकान में रह रहे हैं| यहां जिस मकान में वह रहते हैं वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। घर की हालत काफी खराब हो गई है| स्थिति यह है कि घर की छत भी टूट कर गिर रही है| इस बात का जिक्र उसने कई बार मकान मालिक से किया। लेकिन मालिक ने हर बार मरम्मत कराने से इंकार कर दिया। बुधवार सुबह करीब 7 बजे घर के सभी सदस्य उठकर काम पर लग गए थे। कमरे में उसका ढाई साल का बेटा राजबीर चारपाई पर सो रहा था।  इसी दौरान लेंटर के कुछ टुकड़े अचानक टूटकर सीधे राजबीर के चेहरे पर गिर गए।जिससे बाद उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National