शहरों व गांवों में कैंपों आयोजित कर किया जा रहा है पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य

  1. Home
  2. HARYANA

शहरों व गांवों में कैंपों आयोजित कर किया जा रहा है पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में तेजी से पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। पेंशन वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक गांव व शहरों में कैंप आयोजित किए जा रहे है जहां पर संबंधित कर्मचारी पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई कर रहे हैं। 

sonipat
 बुधवार को उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित कैंप का दौरा करते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेंशन वेरिफाई करवाने आपके पास आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें अगर उसके पास किसी दस्तावेज की कमी है तो उसे अच्छी तरह बताएं ताकि वह अपना दस्तावेज जमा करवा सके। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कैंप में आने वाले पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई करने में टोकन प्रक्रिया का पालन करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अलावा कैंप स्थल पर उनके बैठने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी करवाना सुनिश्चित करें।


 उपायुक्त ने जिला के सभी पेंशनधारकों का आह्वïान किया कि किसी भी पेंशनधारक की बिना किसी कारण के पेंशन नहीं काटी जाएगी इसलिए घबराएं नहीं और अपने दस्तावेज लेकर कैंप में पहुंचे और अपनी पेंशन वेरिफाई अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कैंप के दौरान कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह घबराएं नहीं उनको दस्तावेज जमा करवाने का दोबारा मौका दिया जाएगा। इससे पहले उपायुक्त ने जिला कारागार का भी दौरा कर वहां पर बंद कैदियों व बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National