Gohana : हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार

  1. Home
  2. HARYANA

Gohana : हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार

w


हत्या करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

          जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने चाक़ू मारकर हत्या करने की घटना मे संलिप्त पांचवे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नितिन पुत्र राजेश निवासी करेवड़ी जिला सोनीपत का रहने वाला है।

          इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 06 जनवरी को सिकंदर पुत्र बलवान निवासी लाठ जिला सोनीपत ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि आज हमारे परिवार में एक लड़की की शादी थी और बारात गाँव करेवड़ी जिला सोनीपत से आई हुई थी हमारा गली में कुछ बारातियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था तो एक लड़का जिसको उसके साथी ऋतिक के नाम से पुकार रहे थे ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर मेरे भतीजे अजय पुत्र विजयपाल को मार दिया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

              थाना सदर गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI देवेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त चार आरोपियों ऋतिक उर्फ पहलवान पुत्र अत्तर सिंह, सागर उर्फ कालू पुत्र अत्तर सिंह,  अमन पुत्र रणबीर व महेश पुत्र राजबीर सभी निवासी करेवड़ी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब घटना में संलिप्त पांचवे आरोपी नितिन पुत्र राजेश निवासी करेवड़ी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National