30 नवम्बर को होगा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन-डॉ० पवन शर्मा

  1. Home
  2. HARYANA

30 नवम्बर को होगा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन-डॉ० पवन शर्मा

haryana


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा ने बताया कि बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2024-25 के तहत जिला के 584 कृषि यंत्रों के लिए जिन किसानों ने 30 सितंबर तक  विभागीय पोर्टल www.agriharyana.com पर बिल अपलोड किए है, उन कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 30 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे  किया जाएगा ।  कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा
उप-निदेशक ने बताया कि राजीव गांधी विश्वविद्यालय राई के मेन गेट पर राई, मुरथल तथा सोनीपत ब्लॉक के 167 कृषि यंत्रों, खरखोदा ब्लॉक के 80 कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य मटिंडू रोड खरखोदा स्थित आईटीआई परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार नई सब्जी मंडी गोहाना में  गोहाना, मुंडलाना और कथूरा ब्लॉक के 254 कृषि यंत्रों तथा गन्नौर ब्लॉक के 82 कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन बीएसटी ग्राउंड गन्नौर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफल भौतिक सत्यापन होने के बाद कृषि यंत्रों की अनुदान राशि किसानों के खातों में डीवीटी के माध्यम से डाली जाएगी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National