30 जुलाई 2024 तक आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी कर सकते है आवेदन

  1. Home
  2. HARYANA

30 जुलाई 2024 तक आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी कर सकते है आवेदन

sonipat


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-2024 के तहत दिनांक 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 के दौरान की खेल उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता /प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार तथा छात्रवृति प्रदान करने हेतु पूर्व वर्षो की तरह आवेदन आमांत्रित किये गये थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। इस दौरान आवेदन करने से वंचित रहे प्रदेश के खिलाडिय़ों को आवेदन के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे खिलाड़ी 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि पुरुस्कार व छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र का नमूना विभाग की वेबसाईट   www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। पात्र खिलाड़ी पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आगामी 10 जनवरी 2025 को सांय 5 बजे तक स्थानीय सुभाष स्टेडियम में स्थित जिला खेल कार्यालय में जमा करवा सकते है। इस निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी खिलाड़ी का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National