PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना से तराशे जाएंगे शिल्पकार, ट्रेनिंग के साथ हर रोज मिलेंगे 500 रुपए

  1. Home
  2. HARYANA

PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना से तराशे जाएंगे शिल्पकार, ट्रेनिंग के साथ हर रोज मिलेंगे 500 रुपए

ger


 PM Vishvakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना से तराशे जाएंगे शिल्पकार, ट्रेनिंग के साथ हर रोज मिलेंगे 500 रुपए

विश्वकर्मा योजना का पोर्टल खुला है जिस किसी को फॉर्म भरवाना है वो अपना फार्म भरवा सकता है 

इस योजना मे 15 दिन की ट्रेनिंग होंगी  जो भी काम के लिए  भरोगे और उसकी ट्रेनिंग होंगी  ट्रेनिंग के दौरान 500 रूपये प्रति दिन के हिसाब से  7500 रूपये मिलेगे और फिर ट्रेनिंग के बाद 15000 रु टूल्स के लिए मिलेगे उसके बाद आपको 100000 रूपये का लोन  18 महीने के लिए मिलेगा अच्छे से लोन किस्त जमा करने पर 200000 का लोन मिलेगा

आवश्यक दस्तावेज
👇👇👇
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पैन कार्ड               


व्यवसाय/व्यापार का नाम
👇👇👇

1. कवचधारी
2. नाई
3. टोकरी निर्माता/टोकरी वेवर/चटाई निर्माता/कॉयर बुनकर/झाड़ू निर्माता
4. लोहार(लुहार)
5. नाव बनाने वाला
6. बढ़ई (सुथार/बधाई)
7. मोची (चार्मकार/शूस्मिथ/फुटवियर निर्माता)।
8. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
9. मछली पकड़ने का जाल निर्माता
10. मालाकार (मालाकार)
11. सुनार(सुनार)
12. हथौड़ा और टूल किट निर्माता
13. ताला बनाने वाला
14. राजमिस्त्री
15. कुम्हार (कुम्हार)।
16. मूर्तिकार (मूर्तिकार)/पत्थर तराशने वाला/पत्थर तोड़ने वाला
17. दर्जी
18. धोबी

Also Read - Haryana Vivah Shagun Yojna: हरियाणा में बेटी की शादी की अब नहीं है टेंशन, इस योजना के तहत मिल रहे हैं 71,000 रुपये

नोट:- रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को खुद आना होगा CSC पर Biometric से होगा आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National