रोहतक : नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन; नशेड़ियों से लगवाई उठक-बैठक
हरियाणा के रोहतक में नशे पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और CIA टीम ने विशेष जांच अभियान चलाया। इंदिरा कॉलोनी समेत कई इलाकों में नशा खरीदने और लेकर आने वालों की धरपकड़ की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ संदिग्धों से नशे में उपयोग होने वाली सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए उठक-बैठक कराई और कुछ को खदेड़ दिया।
पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से अभियान शुरू किया। नशे के सौदागरों, खरीददारों और संदिग्धों पर नजर रखी गई। तलाशी के दौरान कुछ युवकों के पास नशीला पदार्थ बरामद हुआ। हालांकि, कम मात्रा होने के कारण पुलिस ने युवाओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया। रेलवे ट्रैक और सुनसान इलाकों में नशा कर रहे युवाओं को हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से भगा दिया गया।
इंदिरा कॉलोनी के निवासी निर्मल ने बताया कि पुलिस की टीम सुबह से सक्रिय रही और नशा लेने आने वाले युवाओं पर कार्रवाई की। कई लोगों के पास से नशे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद हुई।