हरियाणा: पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को, हरियाणा परिवहन की बसों में अभ्यर्थी कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
K9 MEDIA
(सोनीपत,अलका) हरियाणा पुलिस कांस्टेबलों के लिए प्रवेश परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पुरुष सिपाहियों के लिए लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कुरुक्षेत्र व करनाल में होंगे और महिलाओं के लिए परीक्षा केंद्र पंचकूला में बनाया गया है।
24003 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, निशुल्क कर सकेंगे यात्रा
छह हजार पदों के लिए कुल 84 केंद्रों पर 24003 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें 19822 पुरुष और 4181 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। छह हजार में से पांच हजार पद पुरुषों के हैं और एक हजार पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं। परीक्षा का परिणाम छह अक्तूबर के बाद घोषित किए जाएंगे।अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों तक लाने व ले जाने के लिए हरियाणा परिवहन की बसों मे निशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।
परीक्षा से पहले इन चीज़ों को सुनिश्चित करे अभ्यर्थी:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया, परीक्षा में प्रवेश के समय किसी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। महिला अभ्यर्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य पुख्ता प्रबंधों के साथ नकल रहित परीक्षा का आयोजन करना है।