कुरूक्षेत्र : पुलिस ने ढूंढ निकाले 4 लाख के फोन, शिकायत के लिए बनाया CEIR पोर्टल

  1. Home
  2. HARYANA

कुरूक्षेत्र : पुलिस ने ढूंढ निकाले 4 लाख के फोन, शिकायत के लिए बनाया CEIR पोर्टल

kurukshetra


कुरूक्षेत्र पुलिस ने 4 लाख 26 हजार 100 रुपए की कीमत के 32 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं। पुलिस अधिकारी वरूण सिंगला ने मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए बताया कि साइबर सेल की मदद से मालिक अपना खोया हुआ फोन दोबारा पा सकते हैं। पुलिस लगातार खोए हुए फोन तलाश कर लोगों को वापिस लौटा रही है।
साइबर सेल कुरूक्षेत्र के ईन्चार्ज सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल गुमशुदगी की शिकायत के बाद से 4 लाख 26 हजार 100 रुपए की कीमत के 32 मोबाइल ढूंढ निकाले और अब मालिक को वापस सौंपे हैं। फोन अकसर या तो गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं। इनकी तलाश के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने CEIR पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर मोबाइल गुम होने के बाद शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
कमाल की बात ये है कि किसी को भी फिर थाने में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। पोर्टल पर शिकायत और मोबाइल की डिटेल मिलते ही साइबर क्राइम पुलिस ट्रेस करना शुरू कर देती है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने बताया कि साइबर सेल की मदद इस पोर्टल के जरिए पुलिस चोरी और गुम हुए 32 फोन उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National