रंगदारी मांगने और पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी के पुलिस रिमांड को मंजूरी
शहर के आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने और नरवाना में पुलिस पर जानलेवा हमला के आरोपित कैथल के चीका के गुरविंद्र उर्फ गुरी को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस की मांग पर न्यायालय ने आरोपित का एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया। गोहाना के आभूषण कारोबारी से बदमाशों ने 21 नवंबर को वाट्सएप एप काल करके दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। शुक्रवार को बदमाशों ने कारोबारी को 10 लाख रुपये लेकर नरवाना में विश्वकर्मा चौक पर बुलाया था, जिस पर उसने पुलिस को अवगत करा दिया था। सोनीपत जिले की पुलिस की छह टीमें कारोबारी के पीछे-पीछे नरवाना पहुंच गई थीं। वहां पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। बदमाश गुरविंद्र और सुखचैन फरार हो गए थे। पुलिस ने उसी दिन रंगदारी में षड्यंत्रकारी आरोपित चीका के युघविंद्र को गिरफ्तार कर लिया था, जो गुरविंद्र का भाई है। सोमवार को पुलिस ने गुरविंद्र और सुखचैन को जींद से गिरफ्तार किया। सुखचैन को पुलिस की गोली लगी मिली, जिसका भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंगलवार को पुलिस ने गुरविंद्र को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।