हरियाणा : कोहरे के अटैक में पुलिस का विशेष अभियान; अब नहीं होगा कोई हादसा

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : कोहरे के अटैक में पुलिस का विशेष अभियान; अब नहीं होगा कोई हादसा

gohana


हरियाणा में ठंड और कोहरे के अटैक, समाज सेवी संस्थाओं के मिलकर जिला पुलिस ने चलाया अभियान,वाहनों पर लगाये गए रिफ्लेक्टर, एसपी ने मंडी में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की। एसपी ने आमजन कोहरे में एहतियात बरतने की अपील की और कहा बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करे। ट्रैफिक नियमो की करे पालना, कोहरे में फोग लाइट का करे प्रयोग। जिले में ट्रैफिक पुलिस भी जगह जगह की गई है तैनात।


फतेहाबाद में ठंड और कोहरे के अटैक के चलते समाज सेवी संस्थाओं के मिलकर जिला पुलिस ने अभियान चलाया और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये , फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने मंडी में खड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर इस अभियान की शुरुआत की, एसपी ने आमजन कोहरे में एहतियात बरतने अपील की और कहा बहुत जरूरी हो तो ही यात्रा करे।


एसपी आस्था मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में दुर्घटनाएं की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर गाड़ी चलाएं और धुंध के दौरान वाहन की गति कम रखें। उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन चालक अपना और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान तो रखें ही, बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल करें। घना कोहरा जाने पर यात्रा करने से बचें, बहुत ज्यादा इमरजेंसी में ही घर से निकलें। अगर कहीं जाना जरूरी है तो 1 दिन पहले या शाम ढलने से पहले वहां पहुंचने का प्रयास करें। कोहरे के दौरान फोग लाइट के बिना गाड़ी ना चलाएं, दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसके अलावा सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करें ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National