हरियाणा में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशियो पर पुलिस का शिकंजा; 3 गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशियो पर पुलिस का शिकंजा; 3 गिरफ्तार

haryana


हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने अवैध रूप से आए बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर तीन गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने मानेसर आईएमटी चौक से इन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई महीनों से गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने बताया कि पुलिस ने दो युवतियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान फातिमा उर्फ लोमिया (21 वर्ष), खादीजा उर्फ तनीषा (25 वर्ष) और मोहम्मद हबीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है. ये सभी बांग्लादेश के निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी भाई-बहन हैं. फातिमा को लगभग 3 साल पहले एक अन्य बांग्लादेशी लड़की भारत लाई थी. इसके बाद उसने अपनी बहन खादीजा को भी भारत बुला लिया. खादीजा और मोहम्मद हबीब 3-4 महीने पहले भारत आए थे.


इस मामले में DC अजय कुमार ने भी साफ कर दिया है कि जो भी विदेशी भारत में रहकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड या अन्य आईडी बनाते हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसियों को सीमित कर दिया गया है ताकि कोई भी फर्जी रूप से आधार कार्ड न बना सके.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National