हरियाणा : पंजाब पुलिस ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा; 1180 नशीली गोलियां बरामद
पंजाब में नशे पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित स्पेशल पुलिस टीम ने रतिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर से नशे की गोलियों का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के तहत 6 नवंबर को पंजाब के पातड़ा क्षेत्र से एक युवक अमनदीप को नशीली गोलियों की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। अमनदीप के पास से 1180 नशीली गोलियां बरामद की गईं, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लिया।
रिमांड के दौरान अमनदीप ने खुलासा किया कि वह ये गोलियां रतिया के एक मेडिकल स्टोर से खरीदता था। इसके बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम, सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह के नेतृत्व में, स्थानीय पुलिस की सहायता से टोहाना रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर छापा मारने पहुंची। इस दौरान रतिया थाने के प्रभारी रंजीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ जारी है, साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर मेडिकल स्टोर की वैधता और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।