झज्जर : स्कूल संचालक से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार; मांगे थे 10 लाख रुपए

  1. Home
  2. HARYANA

झज्जर : स्कूल संचालक से फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार; मांगे थे 10 लाख रुपए

jhajjar


हरियाणा के झज्जर में पुलिस ने झाड़ली के एक स्कूल संचालक से फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली प्रभारी SI संयम ने बताया कि गांव रईया निवासी धर्मेंद्र ने शिकायत देते हुए कहा कि वह झाड़ली में स्कूल चलाता है। 10 अक्टूबर की शाम को मालियावास निवासी एक व्यक्ति ने स्कूल में आकर 10 लाख रुपए की डिमांड की। इस दौरान उसके साथ एक व्यक्ति और मौजूद था। रुपए न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था l उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात उप निरीक्षक राजेश की टीम द्वारा इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी झाड़ली जिला झज्जर के तौर पर की गई। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ हो रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National