भिवानी : दस साल पुरानी गाड़ियों के चालान काटने पर आरओ वाटर प्लांट संचालकों ने की हड़ताल
एनसीआर के दायरे में आने पर दस साल पुराने वाहनों का प्रयोग करने पर भिवानी के आरओ वाटर प्लांट संचालकों पर जिला यातायात पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसी के चलते आरओ संचालकों के पिछले दो दिनों से वाहनों के चालान किए जा रहे हैं।
सोमवार को इसी के विरोध में आरओ प्लांट संचालकों ने हड़ताल कर दी और नेहरू पार्क में एकत्रित होकर बैठकर कर स्थिति पर मंथन किया। वहीं बैठक के बाद लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को मांग पत्र चालान नहीं काटे जाने की गुहार लगाई।
आरओ वाटर प्लांट संचालक नवीन धमीजा, संदीप वालिया ने बताया कि सर्दी के मौसम में पहले से ही उनके काम मंदे चल रहे हैं। ऐसे में एनसीआर दायरे का हवाला देकर उनके वाहनों के 11 हजार रुपये के चालान काटे जा रहे हैं।
उनका कहना है कि नई गाड़ी की किस्त भरना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें पहले की तरह ही शहर में वाटर कैंपर सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाए और चालान न काटे जाएं। आरओ संचालकों ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह चालान काटे गए तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल कर देंगे। बता दें कि सोमवार को आरओ वाटर प्लांट संचालकों की हड़ताल की वजह से शहर में 25 हजार प्रतिष्ठानों व घरों के अंदर पानी के कैंपर नहीं पहुंचे।
सोमवार को इसी के विरोध में आरओ प्लांट संचालकों ने हड़ताल कर दी और नेहरू पार्क में एकत्रित होकर बैठकर कर स्थिति पर मंथन किया। वहीं बैठक के बाद लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को मांग पत्र चालान नहीं काटे जाने की गुहार लगाई।
आरओ वाटर प्लांट संचालक नवीन धमीजा, संदीप वालिया ने बताया कि सर्दी के मौसम में पहले से ही उनके काम मंदे चल रहे हैं। ऐसे में एनसीआर दायरे का हवाला देकर उनके वाहनों के 11 हजार रुपये के चालान काटे जा रहे हैं।
उनका कहना है कि नई गाड़ी की किस्त भरना मुश्किल है। ऐसे में उन्हें पहले की तरह ही शहर में वाटर कैंपर सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाए और चालान न काटे जाएं। आरओ संचालकों ने चेतावनी दी कि अगर इसी तरह चालान काटे गए तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल कर देंगे। बता दें कि सोमवार को आरओ वाटर प्लांट संचालकों की हड़ताल की वजह से शहर में 25 हजार प्रतिष्ठानों व घरों के अंदर पानी के कैंपर नहीं पहुंचे।