गोहाना : पुलिस ने किया पेट्रोल पंप से लाखों रुपये चुराने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

गोहाना : पुलिस ने किया पेट्रोल पंप से लाखों रुपये चुराने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

gohana


बरोदा थाना की पुलिस ने पेट्रोल पंप से डीजल व पेट्रोल की बिक्री पर लाखों रुपये चुराने वाले सेल्समैन गांव आहुलाना के अमित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। 18 अक्टूबर को गांव आहुलाना स्थित पेट्रोल पंप के इंचार्ज सुरेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पंप पर गांव आहुलाना का अमित सेल्समैन की नौकरी करता था। प्रतिदिन डीजल व पेट्रोल की बिक्री से प्राप्त राशि को मिल के साथ के बैंक खाता में जमा करवाने का कार्य उसके द्वारा ही किया जाता था। सितंबर माह में पेट्रोल पंप से तेल बिक्री और बैंक खाते का मिलान किया गया। इस पर सामने आया कि पेट्रोल की बिक्री से प्राप्त 6,51,231 रुपये और डीजल की बिक्री से प्राप्त 12,31,081 रुपये बैंक खाते में कम जमा करवाए गए। लगभग 18.82 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। यह मामला उजागर होने पर अमित ने पंप पर आना बंद कर दिया था। इस पर शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया। उप निरीक्षक राजकुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपित अमित को गिरफ्तार कर लिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National