बवानी खेड़ा : सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन; तीन महीने से नहीं मिली तनख्वा

  1. Home
  2. HARYANA

बवानी खेड़ा : सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन; तीन महीने से नहीं मिली तनख्वा

bhiwani


भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को तीन महीने की तनख्वा न मिलने पर कर्मचारियों में रोष बना हुआ है और उन्होंने हाथों में उलटी झाड़ू लेकर ठेकेदार के प्रति रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दीपावली से पहले वेतन न मिलने पर MLA के माध्यम से CM के समक्ष मामला पंहुचा कर ठोस कदम उठाने के संकेत दिए।
बवानी खेड़ा सफाई कर्मचारियों में सन्नी, संजय, जोगेन्द्र, मार्शल, विनोद, मोनू, बिंटू आदि ने बताया कि वे लगभग 19 सफाई कर्मचारी ठेकेदारी स्तर पर डोर-टू-डोर कार्य करने में लगे हुए हैं। लगभग डेढ़ वर्ष से लगातार सफाई का कार्य कर रहे हैं और सफाई व्यवस्था को बनाए रखते हैं। तीन माह होने पर ठेकेदार द्वारा एक माह का वेतन दिया जाता है व दो माह का स्वयं रख लिया जाता है।
दीपावली का त्योहार सिर पर आन खड़ा है, वे दुकानदारों से उधार में सामान लेकर थक चुके हैं। भारी भरकम बिल हो चुके हैं। त्योहार पर दुकानदारों ने भी बिना नकदी सामान देने से मना कर दिया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा तीन माह का वेतन नहीं दिया है। बच्चों की स्कूल की फीस, दूध का बिल, रसोई का सामान, स्वास्थ्य संबंधित व अन्य जरूरतों के लिए उन्हें दूसरों के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इसी से आहत होकर कर्मचारियों ने ठेकेदार सत्यवान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि वह मामले को लेकर स्थानीय विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के माध्यम से मुख्यमंत्री तक मामले को पहुंचाएंगे। वहीं इस बारे में ठेकेदार सत्यवान से फोन पर संपर्क करना चाहा, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National