सोनीपत : अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत : अंकित सेरसा के नाम पर रंगदारी मांगने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

sonipat


पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गांव सेरसा के कुख्यात बदमाश अंकित सेरसा के नाम पर कुंडली क्षेत्र में उगाही किए जाने का मामला सामने आया है। अंकित सेरसा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है। उसके नाम पर होटल संचालक से चार लाख की रंगदारी मांगने व साढ़े 98 हजार रुपये वसूलने के मामले में मुकदमा दर्ज कर स्पेशन एंटी गैंगस्टर यूनिट ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि कुंडली के होटल संचालक ने 1 दिसंबर को कुंडली थाना में शिकायत दी थी कि वह तीन साथ मिलकर होटल चलाते हैं। 14 नवंबर को गांव सेरसा निवासी सागर, राठधना निवासी संदीप व उनके सात-आठ साथी होटल में आए थे। उन्होंने बंदूक दिखाकर धमकी देते हुए चार लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह रुपये उन्हें पंजाब की जेल में बंद अपने साथी अंकित को ले जाकर देने हैं। हमारी एक आपराधिक टीम है। होटल संचालक ने आरोप लगाया था कि उनसे पिस्तौल दिखाकर आरोपियों ने 43 हजार रुपये छीन लिए थे। उन्होंने उनके साथी यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले युवक से 53 हजार रुपये व तीसरे साथी से ढाई हजार रुपये छीन लिए थे।
होटल संचालक ने आरोप लगाया था कि युवक कई अन्य दुकानदारों से भी इसी तरह अंकित सेरसा के नाम पर डराकर रुपये वसूलते हैं। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में उनके नेतृत्व में यशवीर, कुलदीप, अमित, कृष्ण, विक्रांत, अमित, प्रदीप, कृष्ण, तस्वीर, प्रवीन, चांद, विनोद, सुमित व अंकित व मंजीत की टीम बनाई थी। टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अंकित के साथी गांव सेरसा के सागर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मामले में गांव सेरसा के सागर उर्फ सेठी, गांव राठधना निवासी संदीप, मूलरूप से रोहतक के गांव कंसाला हाल बहालगढ़ निवासी मोहित उर्फ खोखर, गांव खेवड़ा निवासी रोहित व अमित, मूलरूप से पानीपत के गांव सनौली फिलहाल पटेल नगर सोनीपत निवासी सागर कुमार, सैनी मोहल्ला निवासी पंकज है। पुलिस ने सभी को चार दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे अन्य दुकानदारों से भी उगाही के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस ने आरोपियों से तीन देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक पाइपगन, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
मामले में गिरफ्तार किए सागर सेरसा व संदीप राठधना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। सागर के खिलाफ गांव सेरसा निवासी अनिल ने 2 सितंबर, 2023 को कुंडली में षड्यंत्र व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। अनिल का आरोप था कि उनकी खटकड़ रोड पर दो दुकान हैं। 9 अगस्त, 2023 को बाइक पर आए सागर सेरसा व अन्य ने पिस्तौल तान कर कहा था कि उन्हें अंकित सेरसा ने उसे व उसके बेटे आकाश को एक साथ मारने के लिए भेजा है। पुलिस ने तब सागर व एक अन्य पकड़ा था। सागर अब अप्रैल माह में जमानत पर आया था। वहीं संदीप पर दुष्कर्म, मारपीट व शराब के नशे में हुड़दंग के दो मुकदमे दर्ज रहे हैं।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National