विधायक कृष्णा गहलावत ने सेक्टर-15 कम्युनिटी सेंटर से नगर शोभा यात्रा को झण्डी दिखाकर किया रवाना
राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को महाभारत युद्घ में दिए गीता के संदेश को अपने जीवन में अपनाकर हम सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। गीता का ज्ञान वर्तमान समय में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना महाभारत काल में था। गीता के संदेश में श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा है कि संसार में केवल आत्मा अजर-अमर है तथा मनुष्य के साथ केवल अच्छे कर्म ही साथ चलते हैं।
राई की विधायक कृष्णा गहलावत ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 के जिला स्तरीय समारोह के तीसरे दिन स्थानीय सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर से नगर शोभा यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गीता पालकी में स्थापित गीता की पूजा की। इस भव्य नगर शोभा यात्रा में जिला की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की लगभग 25 से अधिक झांकियों, बैंड व डीजे पर बजने वाले गीतों ने शहरवासियों को गीता के उपदेश कों परिचित करवाया ताकि हर व्यक्ति उनको अपने जीवन में उतारे। नगरवासियों ने पालकी पर सजी श्रीमद्धगवद् गीता को नमन करते हुए गीता को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
नगर शोभा यात्रा सेक्टर-15 स्थित कम्युनिटी सेंटर से शुरू होकर डीएवी स्कूल, सेक्टर-14 की मार्किट, गांधी चौक, बस स्टैण्ड के सामने होते हुए, मामा भांजा चौंक, गीता भवन चौक, गोहाना रोड़ फ्लाईओवर, ककरोई चौक, तिरंगा चौक होते हुए सुभाष स्टेडियम में संपन्न हुई। इस दौरान कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल व डीआईपीआरओ राकेश गौतम भी मौजूद रहे। गीता की पालकी से गीता को मंच पर स्थापित किया गया। नगर शोभा यात्रा की झांकियों में गणेश, भगत सिंह, भारत मां, श्री कृष्ण, गीता पालकी सहित लगभग 25 झांकियां शामिल थी। यात्रा में संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त एनसीसी एवं स्काउट्स गाईड के बच्चे भी शामिल रहे।
इस मौके पर मोहन सिंह मनोचा, शशिकरण नासा, नरेन्द्र भुटानी, प्रवीण वर्मा, संजय सिंगला, वाईके त्यागी, रविन्द्र सरोहा, सुरेश कालरा, योगेन्द्र सरोहा, दिनेश तनेजा, ऊषा भंडारी, मदनलाल तनेजा, सुभाष अरोड़ा, पवन तनेजा, हवा सिंह, बीआर आहुजा, रोहित आहुजा, मनोज डिंबला, जयवीर गहलावत, प्रमानंद बत्रा, पवन तनेजा, प्रेम गौतम, आचार्य वेद निष्ठï, जगत सिंह, सहित जिला के सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।