पानीपत : पांच किलोमीटर से गलत दिशा में चले आ रहे ट्रक ने छह को कुचला; 5 की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

पानीपत : पांच किलोमीटर से गलत दिशा में चले आ रहे ट्रक ने छह को कुचला; 5 की मौत

panipat


हरियाणा के पानीपत में एलिवेटेड हाईवे पर नशे में धुत एक ट्रक चालक ने सिवाह गांव से पानीपत के तहसील कैंप तक छह युवकों को कुचल दिया। पांच युवकों की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  तहसील कैंप कट के सामने फ्लाईओवर पर एक्सयूवी कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक रुक गया। पुलिस व राहगीरों ने पकड़ लिया। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने तीन युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। दो के शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। इनमें से एक युवक के शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में तीन थानों की पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हादसा वीरवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। राजस्थान नंबर का एक ट्रक रोहतक बाईपास से आया। आरोपी चालक ट्रक को सिवाह के पास ही करनाल-दिल्ली लेन पर गलत दिशा में ले गया। यहां से ट्रक की गति तेज कर दी और सिवाह गांव स्थित बस स्टैंड के सामने फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचल दिया।
उनकी मौके पर मौत हो गई। इनकी शिनाख्त समालखा के पावटी गांव निवासी सूरज (26) व अनिकेत (27) के रूप में हुई। दोनों आपस में दोस्त थे। ट्रक चालक ने फ्लाईओवर से उतरते ही एक मोटरसाइकिल चालक को कुचल दिया। उसकी भी मौके पर मौत हो गई। उसकी शिनाख्त पानीपत के विराट नगर निवासी शुभम कनौजिया (27) के रूप में हुई।
इसके बाद ट्रक चालक ने मलिक पेट्रोल पंप के पास दिल्ली के किरोड़ी निवासी राजेंद्र (34) और होटल गोल्ड के सामने एक पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। इन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई। गोहाना मोड़ के सामने फ्लाईओवर पर ट्रक चालक ने हनुमान कॉलोनी निवासी नरेश को टक्कर मारी।
नरेश ने चलती मोटरसाइकिल से कूदकर जान बचाई। उसके हाथ व पैरों की हड्डी टूट गई। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके बाद ट्रक ने तहसील कैंप के सामने फ्लाईओवर पर एक एक्सयूवी कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक डिवाइडर पर टकराकर रुक गया।
सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि बहुत दर्दनाक हादसा है। आरोपी ट्रक चालक ने गलत दिशा में ट्रक को दौड़ाते हुए इन युवकों को कुचल दिया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन मामलों में उनके साथ संबंधित थाना पुलिस कार्रवाई कर रही हैं। एक युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। चार शवों की शिनाख्त हो गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National