यमुनानगर : खाली प्लाट में मिला कंकाल; एक महीना पुराना शव

  1. Home
  2. HARYANA

यमुनानगर : खाली प्लाट में मिला कंकाल; एक महीना पुराना शव

yamunanagar


यमुनानगर के मुखर्जी नगर में एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों का कहना है कि हत्या कर किसी ने शव को खाली प्लाट में फेंक दिया। जहां पर कुत्तों ने शव को नौंच लिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस  व फोरेंसिक टीम ने ने आस-पास गहन छानबीन की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेल भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। 
मामला थाना जगाधरी शहर क्षेत्र का है। क्षेत्र के मुखर्जी नगर में आवासीय कालोनी में एक खाली प्लाट है। कुछ दिन से खाली प्लाट से दुर्गंध आ रही थी। वहीं कुत्ते भी खाली प्लाट में मौजूद रहते थे। पहले तो लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन, रविवार तीक्ष्ण दुर्गंध आई तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि खाली प्लाट में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव पूरी तरह से कंकाल हो चुका था और एक पैर ही बचा था। आशंका जताई ज रही है कि किसी ने हत्या कर शव को वहां पर फेंका होगा। बाद में कुत्तों ने शव को नौंच लिया होगा। 
पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों को इसी सूचना दी। तुरंत ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। साथ ही छानबीन की। कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस की माने तो शव करीब एक माह पुराना लग रहा है। एसएचओ जगाधरी शहर थाना नरेंद्र सिंह ने बताया कि खाली प्लाट में एक शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National