भिवानी : पार्षद के बेटे ने नगर परिषद के कर्मचारी को जड़ा थप्पड़; कर्मचारियों ने दिया धरना

  1. Home
  2. HARYANA

भिवानी : पार्षद के बेटे ने नगर परिषद के कर्मचारी को जड़ा थप्पड़; कर्मचारियों ने दिया धरना

bhiwani


हरियाणा के भिवानी में एक महिला पार्षद के बेटे ने नगर परिषद कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले को लेकर मंगलवार सुबह नगर परिषद कर्मचारियों ने काम छोड़कर नगर परिषद के गेट पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। 
कर्मचारियों ने महिला पार्षद के बेटे पर प्रॉपर्टी आईडी का काम देख रहे कर्मचारी को थप्पड़ जड़कर दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप लगाए वहीं आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं कर्मचारियों के काम छोड़ हड़ताल की वजह से अपने कार्यों के लिए आए लोग भी दिनभर भटकते रहे। 
दरअसल शहर के वार्ड नंबर छह की महिला पार्षद के बेटे ने प्रॉपर्टी आईडी की सीट पर बैठकर काम देख रहे संदीप नामक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसको लेकर सोमवार को कार्यालय में भी काफी हंगामा हुआ और बात चेयरपर्सन प्रतिनिधि व अन्य पार्षदों तक भी पहुंची। इस बात से गुस्साए नगर परिषद कर्मचारियों ने मंगलवार को काम छोड़कर मुख्य गेट पर बैठकर धरना दिया और नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। नगर परिषद कर्मचारी आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इस वजह से मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में कामकाज भी पूरी तरह से ठप रहा। वहीं अपने कार्यों के लिए नगर परिषद कार्यालय आने वाले लोग भी भटकते रहे।  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National