हरियाणा : पानीपत में वोटिंग के लिए बॉलवुड फिल्मों के फेमस डायलॉग से बनाए गए स्लोगन

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा : पानीपत में वोटिंग के लिए बॉलवुड फिल्मों के फेमस डायलॉग से बनाए गए स्लोगन

panipat


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। हर बार की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। वोटर्स को मतदान करने को लेकर प्रेरित करने के लिए शहर में जगह-जगह दीवारों और लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल पर फेमस फिल्मी डायलॉग के स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टर में बॉलीवुड के फेमस डायलॉग लिखे हुए हैं। जिनको चुनावी स्लोगन का रूप दिया है। चुनावी डायलॉग वाले पोस्टर लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। इन डायलॉग में हरियाणवी और हिंदी डायलॉग को शामिल किया गया है। फिल्म अभिनेता और विलन की फोटो के साथ उनके फेमस डायलॉग को चुनावी रूप दिया गया है।

pnp

हरियाणा की दंगल गर्ल गीता-बबीता पर बनी फिल्म दंगल का मशहूर डायलॉग है। कुश्ती कोई भी लड़ सकै है, छौरा हो या छोरी। इसी तर्ज पर पानीपत प्रशासन ने चुनावी स्लोगन लिखा है कि वोट तो वोट हौवै सै, छोरा देवे या छोरी।
इसके अलावा मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म के 'टेंशन लेने का नहीं देने का' डायलॉग की तर्ज पर वोट के लिए जागरूक करते हुए "टेंशन लेने का नहीं, सिर्फ 5 अक्टूबर को वोट देने का" डायलॉग का पोस्टर बनाया गया है। इसी के साथ शोले फिल्म के डायलॉग "अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे' की तर्ज पर "अरे ओ सांभा, पोलिंग बूथ पर कितने आदमी थे" का पोस्टर बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National